कानपुर देहात। डीवीएनए
देश के बहुचर्चित हत्या काण्ड के वादी राजाराम फैसले का इंतजार करते करते दुनिया को अलविदा कह गए। 39 साल से लगातार देश के बहुचर्चित हत्या काण्ड के वादी की लंबी बीमारी से मौत हो गयी।
कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के बेहमई गांव में 14 फ़रवरी 1981 को गांव की फूलन देवी ने 20 लोगों को एक साथ गोली मारी थी। 39 साल से मुकदमे की पैरवी कर रहे थे राजाराम, इस उम्र में भी हर तारीख को कोर्ट जाते थे। 85 साल के राजाराम कोर्ट के फैसले का इंतजार ही करते रह गए।
संवाद राकेश पाण्डेय