मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना की दी जानकारी, बालिकाओं को मिलेंगे 2000 हजार रूपये - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना की दी जानकारी, बालिकाओं को मिलेंगे 2000 हजार रूपये

मुरादाबाद। डीवीएनए


मुरादाबदा के ठाकुरद्वारा तहसील में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत शिविर लगा कर लाभार्थियों के फार्म भरने का काम किया गया है।


बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित कर महिला कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के तहत फार्म भरने का कार्य किया गया है।

इस योजना की जानकारी देते हुए चिकित्साधीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया कि इस योजना में बालिका के पैदा होने पर 2 हज़ार, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 1005 रुपये, कक्षा 1 में प्रवेश होने पर 2 हज़ार रुपये, कक्षा 6 में प्रवेश उपरांत 2 हज़ार रुपये, कक्षा 9 में प्रवेश उपरांत 3 सौ रुपये,प्रदान किये जायेंगे तथा ऐसी बालिकाएं जिन्होंने स्नातक डिग्री या बारहवीं के बाद कम से कम 2 वर्ष का डिप्लोमा किया है उन्हें 5 हज़ार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

शिविर में महिला कल्याण विभाग के अवधेश कुमार, साइबर कैफे से अमजद अली, लीलावती, माधुरी, अनीता, तथा बालविकास परियोजना कर्मी, शिक्षक शिक्षकाओं सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...