बांदा। डीवीएनए
सदर विधायक ने छह गांवों को जोड़ने के लिए 17 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री सड़क योजना में स्वीकृत किया गया है। रविवार को बिसंडा क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव में सांसद आरके सिंह पटेल और विधायक प्रकाश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। शिलापट का अनावरण और पूजा-पाठ किया।
सांसद पटेल औऱ विधायक प्रकाश ने बताया कि यह सड़क छिबांव, मकरी, नाई, सिकलोढ़ी और पुनाहुर गांवों को जोड़ते हुए बिसंडा-अतर्रा मुख्य मार्ग पर जुड़ेगी।
इस विशेष अवसर पर भाजपा बिसंडा मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह, ग्राम प्रधान हिम्मत सिंह सहित आशीष सिंह, अनिल गोयल, हरीओम शर्मा, विष्णु द्विवेदी, विक्रम खेंगर, ज्ञानदत्त पांडेय, ब्रजभूषण त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
संवाद, विनोद मिश्रा