अमरोहा। डीवीएनए
यूपी सरकार ने बिजली विभाग ने बकाएदारों के लिये 100 फीसदी ब्याज माफी योजना लागू की है। इसके लिये बकाए का 30 प्रतिशत भी जमा करना होगा।
यूपी के सीएम योगी के निर्देश पर बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना शुरू की है। इस के लिये रजि. शुरू हो गई। देहात क्षेत्र में कॉमन-सर्विस सेंटर में पंजीयन करा सकते है।
इसके लिये आप यूपीइनर्जीडॉटइन पर पंजीयन करा सकते है। और वेबसाइड पर संशोधित बिल देख सकते है। भुगतान ऑनलाइन किये जाएंगे। सात दिन में बिल संशोधिन एसएमएस से जानकारी मिल सकेगी। इस बार किस्त में बकाए की सुविधा नहीं मिलेगी।
Digital Varta News Agency