और लॉकडाउन के बीच पहली ट्रेन चलते ही उमड़ पड़े लोग - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

और लॉकडाउन के बीच पहली ट्रेन चलते ही उमड़ पड़े लोग

लॉकडाउन में देश में ट्रेन सेवा पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है। इसी बीच तेलंगाना से मजदूरों से भरी एक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को झारखंड के हटिया के लिए रवाना हो गई। सरकार की ओर से पहल करते हुए अपने मजदूरों को अपने घर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के मददेनजर शुक्रवार को लॉकडाउन के बीच पहली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया।

रेलवे मं़त्रालय के निर्देश तेलंगाना सरकार ने स्पेशल ट्रेन से लगभग 1200 मजदूरों को उनके घर वापस भेजा। इस स्पेशल ट्रेन के बोगियों में 72 सीट पर केवल 54 लोगों को यात्रा करने की अनुमति मिली। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को सभी जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया। स्पेशल ट्रेन चलने से उन मजदूरों को काफी राहत हो गया जो बिना काम की वजह से पूरे परिवार के साथ फंसे हुए थे। मजदूरों को कहना था इससे हमलोगों को काफी आराम हो गया। अब जब हमलोगों के पास पैसे नहीं बचे थे तो यहां पर रहना मुश्किल हो रहा था। अब अपने गांव घर चले जाएंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी। सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है।

Post Top Ad

loading...