पहले से रेड जॉन में शुमार काशीवासियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। 9 मई को और 4 मरीज मिलने से अब बनारस में मरीजो की संख्या 81 हो गई।
शनिवार की शाम को बीएचयू से रिपोर्ट के अनुसार पहले से हॉट स्पॉट घोषित क्षेत्र मदनपुरा और लल्लापुरा में दो दो मरीज मिले। इसके बाद स्वास्थ्य टीम ने पहुचकर परिजनों का सैम्पल लिया। वही राहत की बात है कि पहले से भर्ती मरीजों में से ठीक होकर 20 लोग घर जा चुके हैं। इस समय कुल 60 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वही एक कि मौत हो गई थी।