पूर्वांचल के गाजीपुर में एक ऐसा गांव भी है जहां पर कोरोना वायरस के इंट्री पर पूरी तरह से रोक है। इस गांव में चाहकर भी कोरोना का वायरस नहीं घुस सकेगा। इस गांव के युवाआंे ने मिलकर एक टोली बनाई है जो 24 घंटे पूरे गांव की निगरानी कर रहा है। ये युवा एक दूसरे से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए हैं।
करीपुददीनपुर थाना क्षेत्र के गोड़उर गांव में कहीं भी कोई अजनबी दिखाई देता है या जानकारी होती है तो ये युवा तुरंत एकजुट होकर उस अजनबी की जानकारी जुटाने पहुंच जाते हैं। सही जानकारी जुटाने के बाद गांव के होनहार युवा पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी देते हैं। गांव के युवा राहुल पांडेय का कहना है कि हमलोगों ने मिलकर ऐसी योजना बनाई है कि गांव में कोरोना महामारी को घुसने नहीं देना है। वहीं गांव के वालीबाल खिलाड़ी विश्वजीत राय का कहना है कोरोना एक बहुत ही खतरनाक वायरस है। अगर गांव के एक आदमी को भी हो गया तो फिर पूरे गांव को होने में देर नहीं लगेगी। इसको देखते हुए हमलोग पूरी सतर्कता के साथ गांव की निगरानी कर रहे हैं। गांव के ही राहुल राय ने बताया कि कोरोना की वजह से पूरा देश इस समय लॉकडाउन की स्थिति में है। इस समय घर से किसी को नहीं निकलना चाहिए। एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने में ही भलाई है। हमलोग पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। इसी का नतीजा है कि अब तक पूरा गांव सुरक्षित है। युवाओं के इस पहल की पूरे क्षेत्र ही नहीं वरन प्रशासन भी प्रसंशा कर रहा है।
x
x
x