पूर्वांचल में छाया गमछा चैंलेंज - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पूर्वांचल में छाया गमछा चैंलेंज




नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद पूर्वांचल में इस समय गमछा चौंलेंज खूब छाया हुआ है। पूर्वांचल के युवा अलग अलग तरह से गमछे को पहनकर फ़ोटो खिंचवा रहे है। इसके बाद सोशल साइट्स पर वायरल कर एक दूसरे को खूब चैलेंज दे रहे है।

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस के भाजपा जिलाध्यक्ष से कहा था कि अगर मास्क नहीं है तो क्या हुआ, पूर्वांचल के लोग तो गमछा से ही अपना मुंह ढक लेते हैं। इसके बाद तो जैसे गमछे का चलन फिर से एकाएक बढ़ गया। युवाओं के साथ ही बुजुर्ग भी गमछा चैलेंज में एक दूसरे को मात दे रहे हैं। सभी का कहना है कि गमछे से बहुत तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। पूर्वांचल के लोग तो कोरोना वायरस से पहले से ही गमछे से नाक मुंह ढककर रखते थे। हमलोगों को मास्क नहीं भी मिलता है तो क्या फर्क पड़ता है। वायरस से बचने के साथ ही इस समय गांवों में अलग-अलग तरह से गमछे को पहनने का रिवाज चल रहा है। 

Post Top Ad

loading...