गाजीपुर के ग्रामीणों ने तेंदुए को पीटकर मार डाला - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

गाजीपुर के ग्रामीणों ने तेंदुए को पीटकर मार डाला

नोनहरा के सुसुंडी में ग्रामीणों ने एक तेंदुए का पीट-पीटकर मार डाला।
तेंदुआ पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में घूम रहा था। इस दौरान वह कई
ग्रामीणों को घायल भी कर चुका था। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग और पुलिस के अधिकारी नहीं सुन रहे थे। 

गाजीपुर के सुसंडी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि एक तेंदुआ इस क्षेत्र में घूम रहा था। वह कई ग्रामीणों को घायल भी कर चुका था। रविवार को जब एक फिर उसने हमला किया तो ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडे लेकर घेर लिया। जैसे ही वह झुरमुट से निकला तो ग्रामीणों ने उस पर हमल कर दिया। इस दौरान वह दो गांव वालों को घायल भी कर दिया। ग्रामीणों के हमले में तेंदुए की मौत हो गई। इसकेबाद पहुंची वन विभाग की टीम ने उसकेशव को कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने गांव वालों के खिलाफ मुकदमा  करने की बात कही है।

Post Top Ad

loading...