बनारस वाले जरूर पढ़ें डीएम की ये चेतावनी - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बनारस वाले जरूर पढ़ें डीएम की ये चेतावनी

वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की ओर से बनारसवासियों के लिए चेतावनी जारी की गई है कि शहर में हो रहे भारी बारिश के मद्देनजर वे सतर्क रहें। उन्होंने कहा है कि बारिश बहुत हो रही है और यह अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है। इसलिए यह यदि बहुत जरूरी हो, तभी घरों से बाहर निकलें। अन्यथा, घरों के अंदर ही रहें। उन्होंने लोगों को जर्जन मकानों से दूर रहने के लिए भी कहा है। साथ ही सुरक्षित जगहों पर चले जाने को कहा है। प्रशासन को भी डीएम ने एलर्ट रहने के लिए कहा है।

Post Top Ad

loading...