मनोज स‍िन्‍हा गाजीपुर को देंगे एक और सौगात - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मनोज स‍िन्‍हा गाजीपुर को देंगे एक और सौगात


गाजीपुर। भारतीय रेल के मानचि‍त्र में गाजीपुर का ह‍िस्‍सा लगातार बढता ही जा रहा है। माननीय रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा 22 जुलाई, 2018 को गाजीपुर में नवनिर्मित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन पर नवनिर्मित वाशिंग लाइन का उद्घाटन क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर में आयोजित एक समारोह में करेंगे। यह रेल प्रशिक्षण्‍ा संस्‍थान देश में अहम स्‍थान रखता है। इससे रेल के क्षेत्र में गाजीपुर को एक अलग ही स्‍थान म‍िलेगा। यह समारोह माननीया विधायक श्रीमती संगीता बलवन्त, माननीय सदस्य विधान परिषद श्री केदार नाथ सिंह, माननीय सदस्य विधान परिषद श्री चेतनारायण सिंह एवं माननीय सदस्य विधान परिषद श्री विशाल सिंह ‘चंचल‘ की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। समारोह में रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के सदस्य यातायात श्री गिरीश पिल्लई, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री राजीव अग्रवाल, प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री एल.एम.झा, मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी श्री एस.के.झा सहित प्रधान विभागाध्यक्ष,  मुख्यालय तथा मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहेगी।

Post Top Ad

loading...