तो क्या ऐसे ही डॉनगिरी करते रहेंगे फरहान! - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

तो क्या ऐसे ही डॉनगिरी करते रहेंगे फरहान!

पलकें बिछाये फैन्स कर रहे मूवी का इंतज़ार

माय यूपी न्यूज़ टीम
अमिताभ बच्चन सबसे पहले डॉन बने तो उनके नक्शेकदम पे चलते हुए शाहरुख़ खान डॉन 2 बन गये. अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर को उम्मीद है कि वे जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी 'डॉन 3' भी बना लेंगे. बता दें कि शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अभिनय से सजी 'डॉन' सीरीज की पहली मूवी 2006 में बड़ी हिट रही थी. इसके बाद 2011 में इसका सीक्वल भी रिलीज हुआ था.

और फैंस का तो कहना ही क्या? वे तो पलकें बिछाये इस सीरीज की तीसरी मूवी का इंतजार कर रहे हैं. फरहान ने भी कह ही दिया है कि मैं जल्द ही इसकी उम्मीद कर रहा हूं. आपको जल्द ही इसके बारे में खबर मिल जाएगी.'

फरहान इन दिनों  नेशनल ज्योग्राफिक ब्रांड से जुड़ कर अपने फैंस से धरती माता के संरक्षण की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा भी वे कई सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फ़ैलाने में जुटे हैं.

फरहान का मानना है कि वे बड़े पशु प्रेमी हैं. उनके अनुसार ऐसी कई रोचक चीजें हैं जो वे अपने फैन्स के साथ शेयर करना जरूरी समझते हैं. नेशनल ज्योग्राफिक के साथ मिलकर उन्होंने एक टीम बनाई है.

Post Top Ad

loading...