ट्रेन में लटकती मिली युवती की लाश - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

ट्रेन में लटकती मिली युवती की लाश

तूफान मेल के बाथरूम में एक युवती का मंगलवार सुबह शव दुपट्टे से लटकता मिला। मिर्जापुर से पहले सूचना जीआरपी को मिली।प्रथमदृष्टया हत्याकर  शव बाथरूम में टांगे जाने की आशंका  है,क्योंकि  शव घुटने के बल लटका मिला है।
कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के महोई गांव की निवासी 22 वर्षीय शिखा मिश्रा पुत्री सुरेश तूफान एक्सप्रेस में कानपुर के आईटीआई कालेज के पास किराए के मकान में रहकर आईआईटी की तैयारी करती थी। सोमवार की रात को वह कानपुर से तूफान मेल एक्सप्रेस ट्रेन के एस टू बोगी में सवार हुई थी। मौके से सुसाइड नोट, मोबाइल, बैग और एटीएम कार्ड मिला।  सुसाइड नोट में युवती ने फांसी लगाने का पूरा कारण बताया है। कहा है कि उसका किसी विदूर नामक युवक से प्रेम था। वहीं दिनेश यादव नामक युवक उसे ब्लैकमेल करता था। सुसाइड नोट में ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति का वॉट्सअप नंबर भी है। 

Post Top Ad

loading...