दूसरे दौर में तोड़ दो रिकार्ड,खूब करो मतदान - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

दूसरे दौर में तोड़ दो रिकार्ड,खूब करो मतदान

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के बाद दूसरे चरण का 15फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस बार शत–प्रतिशत मतदान के  लिए सरकारी मशीनरी पूरी तरह तैयार है। हमें भी इस बार हार हाल में वोट डालना चाहिए। इस लोकतंत्र के महापर्व में हमें भी भागीदार बनना चाहिए। हमारा एक एक वोट महत्वपूर्ण है। इसका सदुपयोग करके हम एक मजबूत और सशक्त सरकार बनाने में भूमिका निभा सकते हैं। अगर इस बार चूके तो फिर पांच साल तक पछताना पड़ सकता है। सभी लोगों को मतदान के इस महापर्व में पूरे जोश खरोश के साथ जुट जाना चाहिए। हमारा एक वोट से अच्छी सरकार बन सकती है। कहीं ऐसा नहीं हो कि एक वोट के बिना ही गलत सरकार बन जाए। इस इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपनी मनपसंद की सरकार चुननी है। घर के सभी सदस्यों को लेकर बूथ तक जाने का संकल्प लें और बुजुर्गों को वोट डालते समय विशेष ध्यान रखें। उनको ज्यादा देर तक लाइन में न लगना पड़े। इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

Post Top Ad

loading...