केंद्रीय विद्‍यालय में अब होंगे आनलाइन एडमिशन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

केंद्रीय विद्‍यालय में अब होंगे आनलाइन एडमिशन

अब केंद्रीय विद्‍यालय में एडमिशन कराने के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। कक्षा एक में प्रवेश के लिए आनलाइन फार्म भरकर उसकी हार्ड कापी स्कूल में जमा करना होगा। इससे अभिभावकों को काफी सहूलियतें होंगी। वहीं कक्षा दो से लेकर 12वीं तक में प्रवेश के लिए अप्रैल तक का इंतजार करना होगा। इसके लिए अप्रैल में स्कूल प्रबंधन की तरफ से जानकारी दी जाएगी। 

Post Top Ad

loading...