मुरादाबाद में झमाझम बरस रहे वोट - NUMBER ONE NEWS PORTAL

myup+news

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मुरादाबाद में झमाझम बरस रहे वोट

chunaw+logoउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में झमाझम वोट पड़ रहे हैं। दोपहर के एक बजे तक शहर के हर बूथों पर लंबी–लंबी कतारें लग गई थी। पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी लाइन में लगकर वोट देने को आतुर थी। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी सहभागिता देना चाहते है। सभी इस बार अपनी मनपसंद और टिकाउ सरकार के लिए अपने वोट देना चाहते हैं। 

Post Top Ad