election : गाजीपुर की दो सीटों पर भाजपा नहीं लड़ेगी चुनाव - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

election : गाजीपुर की दो सीटों पर भाजपा नहीं लड़ेगी चुनाव

विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों की मारामारी के बीच गाजीपुर में दो सीटों पर भाजपा अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। जखनियां और जहूराबाद सीट पर इस बार भाजपा का कोई प्रत्याशी नहीं होगा। इस बार चुनाव में पूर्वांचल की सीटें भाजपा के लिए अहम होगी। पार्टी के रणनीतिकारों की पैनी नजर हर सीट पर लगी है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा और भासपा का गठबंधन तय हो चुका है। इसके तहत गाजीपुर की दो सीटें इस बार भाजपा ने भासपा की झोली में डाल दी है। जखनियां औेर जहूराबाद की सीट भासपा के लिए छोड़ दी गई है। इस पर भासपा ने अपने प्रत्याशी भी तय कर लिए हैं। 

Post Top Ad

loading...