Election दंगे के आरोपी भी लड़ सकेंगे चुनाव - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

Election दंगे के आरोपी भी लड़ सकेंगे चुनाव

हाईकोर्ट ने दंगे के आरोपी सांसदों, विधायकों और अन्य राजनेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने से रोकने की मांग में दाखिल याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है कि किसी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के आधार पर उसे चुनाव लड़ने से रोका जाए। याचिका में कहा गया था कि बिजनौर से भाजपा सांसद कुंवर भारतेंदु सिंह, सरधना के विधायक संगीत सिंह सोम, शामली से विधायक सुरेश राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा, चरथावल के विधायक नूल सलीम राणा, मौलाना जमील और कांग्रेस नेता सईदुज्जमां को विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने का निर्देश दिया जाए क्योंकि ये सभी मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी हैं। याचिका में इन सभी राजनेताओं को भी पक्षकार बनाया गया था।

Post Top Ad

loading...