Election : बेनी ने बेटे को कैसरगंज से न लड़ाने का ऐलान किया - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

Election : बेनी ने बेटे को कैसरगंज से न लड़ाने का ऐलान किया

बेनी वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को अखिलेश यादव ने कैसरगंज से टिकट देने की घोषणा की। मगर राज्यसभा सदस्य व पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी वर्मा ने स्पष्ट कहा कि राकेश कैसरगंज से चुनाव नहीं लड़ेगे। बेनी के बंद पत्तों को खुलने का सभी को इंतजार है। निगाहें राजनीतिक उठापठक पर लगी हुई है। टिकट की घोषणा को लेकर जब राकेश वर्मा से सम्पर्क का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद था। लखनऊ में मौजूद राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि राकेश कैसरगंज से चुनाव नहीं लड़ेंगे। कल तक राकेश वर्मा के समर्थक इस बात को डंके की चोट पर कहते देखे गए थे कि अगर टिकट मिला तो भी चुनाव लड़ेंगे, नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे मगर पार्टी नहीं छोड़ेंगे। शुक्रवार को टिकट की घोषणा के बाद भी राकेश व उनके समर्थक रामनगर क्षेत्र में ही प्रचार में देर रात तक जुटे थे। 

Post Top Ad

loading...