Election 2017 : टोपी चश्मा वाला फोटो मान्य नहीं - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

Election 2017 : टोपी चश्मा वाला फोटो मान्य नहीं

इस बार नामांकन फार्म पर फोटो चिपकाते समय विशेष ध्यान रखना होगा। अगर टोपी और चश्मा वाला फोटो चिपका दिया तो नामांकन रद होने का खतरा रहेगा। आयोग का कहना है कि नामांकन फार्म पर केवल साधारण टिकट साइज का फोटो ही चिपकाना है। इस बार आयोग ने अनपढ़ मतदाताओं के लिए  भी खाश इंतजाम किया है। हर प्रत्याशी के नाम के आगे इस बार उसका फोटो भी रहेगा। इससे वोट देने वालों को आसानी रहेगी।

Post Top Ad

loading...