सड़क हादसे में मां का पेट फटा, नवजात सुरक्षित - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

सड़क हादसे में मां का पेट फटा, नवजात सुरक्षित

शनिवार को दिल्ली लखनउ हाइवे पर हादसे में टैक्टर ने महिला कुचल दिया। टैक्टर का पहिया महिला के पेट पर चढ़ गया जिससे महिला का पेट फट गया। महिला की मौके पर ही तुरंत मौेत हो गई। मौके पर पहुंचे लोग यह देखकर आष्चर्यचकित हो गए कि मृत महिला के पेट से निकलकर एक नवजात रो रहा था। लोगों ने उसे आननफानन मंे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे पूरी तरह सुरक्षित बताया। यह जानकर लोग आष्चर्यचकित हो गए कि जिस महिला की पेट फटने से मौत हो गई, उसकी संतान पूरी तरह सुरक्षित है। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने नवजात को अपने पास ले लिया। 

Post Top Ad

loading...