एयर इंडिया ने मोटे कर्मियों को उड़ान ड्यूटी से हटाया - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

एयर इंडिया ने मोटे कर्मियों को उड़ान ड्यूटी से हटाया

एयर इंडिया ने चालक दल के 57 सदस्यों को अधिक वजन के कारण उड़ान ड्यूटी से हटाकर जमीनी ड्यूटी पर लगा दिया है। कर्मचारियों में कुछ एयर होस्टेस भी शामिल हैं।
सू़त्रों के अनुसार, इन सभी कर्मचारियों को निर्धारित अवधि के भीतर शेप में आने (वजन सामान्य करने) के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्हें स्थायी तौर पर जमीनी ड्यूटी में लगा दिया जाएगा। कैबिन क्रू के सदस्यों की समय-समय पर मेडिकल जांच के जरिये निर्दिष्ट चिकित्सकों को उन्हें फिट, अस्थायी रूप से अनफिट या स्थायी रूप से अनफिट घोषित करना होता है। नियमित जांच के दौरान इन सदस्यों का वजन सामान्य से अधिक पाया गया था जिसके बाद उन्हें निर्धारित अवधि के भीतर उड़ान के लिए फिट होने को कहा गया। ऐसा करने में नाकाम रहने पर पिछले महीने उन्हें उड़ान ड्यूटी से हटाकर जमीनी ड्यूटी में लगा दिया गया। 

Post Top Ad

loading...