इसका मुख्य कारण है कि यहां पर होली भी दो दिनों तक मनाई जाएगी। प्रशासन की तरफ जारी आदेश में बताया गया है कि शहर में स्थित शराब की दुकानें सात मार्च और ग्रामीण क्षेत्रों की शराब दुकाने आठ मार्च को बंद रहेंगी।
Post Top Ad
Comments
बनारस में दो दिन बंद है शराब की दुकानें, जाने क्यों
ट्रेनों में उमड़ी भीड़, जाने कैसे सफर होगा आसान
ऐसे में बूढों और बच्चों के साथ ही महिलाओं को यात्रा में भारी परेशान हो रही है। सभी ट्रेनों में सीटें नो रूम हैं। वेटिंग की टिकट भी मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आसान यात्रा का एक ही विकल्प है जहाज से यात्रा करना। हालांकि इस समय हवाई जहाज का सफर भी आसान नहीं है। वहां भी किराया आसमान छू रहा है। पहले की तुलना में किराया साठ से 70 फीसदी तक बढ़ गया है। ऐसे में हवाई सफर भी आसान नहीं रह गया है।
बिहार जाने वाली ट्रेनो में गेट से अंदर जाने के लिए भी जगह नहीं है। ऐसे में सफर करना इस समय आसान नहीं है।
इस समय अगर आपके पास अपना साधन है तो आप आसानी से कहीं भी जा सकते हैं। इसके अलावा सफर काठी मुश्किल हो सकता है।
होली पर बंपर छूट, नहीं पहुंचे तो हाथ मलते रह जाओगे
अगर बाजार में देखा जाए तो कपड़ों पर भारी छूट ग्राहकों को मिल रही है। वहीं मोबाइल भी खूब बिक रहे हैं। दुकानदारों की माने तो इस बार बिक्री अच्छी हो रही है। 5 जी फोन की मांग खूब है। ग्राहक मोबाइल गजट के साथ और भी सामान खरीद रहे हैं।
जानिए कब है आपके यहां नामांकन करने की अंतिम तिथि, कब पड़ेगे वोट
गाजीपुर। इस बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरे प्रदेश को साथ चरणों में बांट दिया है। सबसे अंतिम चरण में चुनाव पूर्वांचल के जिलों में संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए आयोग की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई हैं।
सातवें चरण में पूर्वांचल के वे जिले शामिल हैं जो बिहार की सीमा से सटे हैं। गाजीपुर जिले की सभी सीटों पर सातवें चरण में चुनाव संपन्न होेंगे। यहां की सीटों पर नामांकन की शुरुआत दस फरवरी को होगी। 17 फरवरी तक प्रत्याशी नामांकन कर सकत हैं। 18 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच चुनाव आयोग की तरफ से की जाएगी। 21 फरवरी तक प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए समय मिलेगा। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी नाम वापस नहीं ले सकता है। सातवें चरण में चुनाव सात मार्च को होंगे। यहां के चुनाव के बाद दस मार्च को ही पूरे प्रदेश में एक साथ मतगणना होगी। सातवें चरण के प्रत्याशियों को चुनाव के बाद ज्यादा इंतजार परिणाम के लिए नहीं करना पड़ेगा। सातवें चरण की अधिकतर सीटों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा पार्टियों की तरफ से नहीं की गई है। सभी प्रत्याशी अपनी सीट पक्की करने के लिए जुगत लगाए हुए हैं। सीट पक्की होने के बाद ही प्रचार में तेजी दिखाने की तैयारी में हैं।
प्याज की खेती का हब बना करइल, जाने कैसे किसान हो रहे मालामाल
इस समय करइल का हर किसान प्याज की खेती को फायदेमंद बता रहा है। क्षेत्र के कई किसानों ने इसकी रोपाई कर भी दी है, वहीं कई गांवों में इस समय प्याज की रोपाई तेजी से चल रही है। किसानों का मानना है कि जितनी जल्दी इसकी फसल तैयार हो जाएगी, उतनी ही अच्छी इसकी कीमत मिलेगी। इसलिए सभी किसान पहले ही इसका बीज तैयार कर रोपाई शुरू कर देते हैं। करइल के अधिकतर गांवों में प्याज की रोपाई हो गई है।
खूब होती है पैदावार
क्षेत्र के किसानों का मानना है कि यहां की मिटृटी में अगर ध्यानपूर्वक बढ़िया से प्याज की खेती की जाए तो इसका उत्पादन बहुत ही बढ़िया होता है। इससे किसानों को अन्य फसलों की तुलना में ज्यादा मुनाफा होता है। कई किसान प्याज की खेती करके मालामाल हो चुके हैं। आगे भी इसकी खेती को और बढ़ाते जा रहे है।
बारिश से होता है नुकसान
किसानों का मानना है कि अगर खेत में प्याज तैयार हो चुका है और बारिश हो जाए तो पूरी फसल बर्बाद हो जाती है। इसलिए यह खेती कभी कभी बहुत नुकसान भी कर देती है। इसलिए हमेशा सोच समझकर इसकी खेती करनी चाहिए।
80 फीसदी कर्मचारी चाहते हैं Work From Home
Work From Home से लोगों को कम तनाव के बीच काम करना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग बच्चों और परिवार के बीच रहकर काम कर रहे है। एक सर्वेंक्षण के अनुसार 82 फीसदी लोग अब कार्यालय के बजाय घर से ही काम करना चाहते हैं। वहीं दूसरे सर्वेक्षण में 22 से 25 फीसदी कंपनी वाले भी इसको सही मान रहे हैं। इससे उनको कार्यालय में खर्च होने वाले संसाधनों की बचत के साथ ही कोरोना से बचाव भी कारण मान रहे है। Work From Home के कारण आफिस की बिजली के साथ—साथ कई तरह की बचत कंपनी को हो रही है। वहीं कर्मचारी को भी आने—जाने की परेशानी के साथ ही पेट्रोल—डीजल भी नहीं खर्च करना पड़ रहा है।
कम पैसे में मिल रहे कर्मचारी
एचआर मैनेजर का मानना है कि Work From Home के लिए कम पैसे में कर्मचारी और अधिकारी कंपनी को मिल जा रहे हैं वहीं आफिस के लिए उन्हीं कर्मियों पर अधिक पैसे खर्चने पड़ रहे हैं। इससे कंपनी भी Work From Home को तरजीह दे रही है।
जानिये अचानक क्यों बढ़ी है ठंड, कब तक रहेगी ठंड
इस समय पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ रहा है। उधर से आने वाली पछुवा हवाएं पूर्वांचल में गलन को बढ़ा रही है। इस समय पूर्वांचल के सभी जिले गलन और शीतलहर की चपेट में हैं। इससे लोगों के साथ—साथ पशुओं को भी बहुत परेशानी हो रही है। अधिकांश पशु ठंड की वजह से मर रहे है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी ऐसा ही मौसम तीन से पांच दिनों तक बने रहने की संभावना है। इससे दलहनी फसलों को तो लाभ होगा, लेकिन सब्जी की खेती को नुकसान हो रहा है। इससे सब्जियों के भाव में तेजी आने की संभावना है।
अब जल्द पटरेगी पर लौटेगी दो महीने से बंद ट्रेनें
रेलवे की ओर से हर साल जाड़े का मौसम शुरू होते ही कई ट्रेनों को बंद कर दिया जाता है। एक तो कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चलने लगती है तो वहीं दूसरी ओर यात्रियों की संख्या में भी कमी आ जाती हैं। इन ट्रेनों को दोबारा पटरी पर रेलवे की ओर से फरवरी महीने में लाया जाता है। अब एक बार फिर से रेल अधिकारियों की ओर से कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही पिछले दो महीने से बंद ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेगी।
बेटा ने मां को जमीन पर पटक कर मार डाला
शिकोहाबाद-डीवीएनए। नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मामूली विवाद में जमीन पर पटक कर मार डाला। घटना के बाद युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मृतका के बड़े बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चंद्रवती (70) पत्नी स्व. वीर सहाय अपने परिवार के साथ रह रही थी। सोमवार सुबह किसी बात को लेकर तीसरे नंबर के बेटे की बहू से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान बेटे ने बहू का पक्ष लेते हुए मां को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वृद्धा की मौत के बाद आरोपी पुत्र अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। मृतका के अन्य बेटों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
इस संबध में मृतका के बडे बेटे श्याम सुंदर ने अपने छोटे भाई जगत सिंह और उसकी पत्नी वीनेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की तहरीर दी। सीओ सिरसागंज देवेंद्र सिंह का कहना है कि मृतका के बड़े बेटे की तहरीर पर आरोपी जगत सिंह और उसकी वहू वीनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।